परिसर

नवरंगपुरा

भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पी.आर.एल.) का मुख्य परिसर नवरंगपुरा, अहमदाबाद में स्थित है । इस परिसर में विभिन्न वैज्ञानिक प्रभाग जैसे कि परमाणु आणविक एवं ऑप्टिकल भौतिकी, भूविज्ञान, अंतरिक्ष एवं वायुमंडलीय विज्ञान और सैद्धांतिक भौतिकी तथा कंप्यूटर केंद्र, पुस्तकालय जैसी प्रमुख सुविधाएं तथा प्रशासन सहित अन्य सहायक सुविधाएं हैं ।

थलतेज

भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पी.आर.एल.) का अहमदाबाद स्थित थलतेज परिसर में अवरक्त, प्रकाशिक एवं रेडियो खगोल विज्ञान एवं ग्रहीयविज्ञान व अन्वेषण कार्यक्रम हैं ।

उदयपुर सौर वेधशाला

उदयपुर सौर वेधशाला (यू.एस.ओ.) राजस्थान राज्य में उदयपुर में फतेहसागर झील के टापू (स्थिति : 24o 35.1' : 73o 42.8') में स्थित है । इसका मुख्य भवन झील के उत्तर-पूर्व तट पर है ।

माउन्ट आबू

पश्चिमी भारत के राजस्थान राज्य में माउन्ट आबू हिल रिसॉर्ट के निकट गुरुशिखर चोटी (मध्य भारत में सबसे ऊंची चोटी) पर 1.2m अवरक्त दूरबीन स्थित है । भारत में, खगोलीय पिंडों के भू-स्थित अवरक्त प्रेक्षणों के लिए यह पहली प्रमुख सुविथा है।